रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर शनिवार को सुबह सात बजे जारी मतदान दोपहर तीन बजे संपन्न हो गया। वोटरों में उत्साह दिखा और बूथों पर मतदाताओं की अच्छी खासी कतार नजर आ रही है। इस चरण के चुनाव में 189 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भवनाथपुर सीट पर हैं, जबकि चतरा में सबसे कम सिर्फ 9 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे।
विस चुनाव / पहले मतदान फिर शादी, वोटिंग के लिए उमड़ी मतदाताओं की भीड़