खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा क्रिस लिन को रिलीज करने के फैसले को गलत बताया है। उनका कहना है कि वे इस बारे में फ्रेंचाइजी को-ओनर शाहरुख खान को मैसेज भी करेंगे। युवराज ने ये बात अबुधाबी में खेले जा रहे टी10 लीग के दौरान सोमवार को हुए एक मैच के बाद कही। जिसमें क्रिस ने 30 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही वे टी10 क्रिकेट के एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। जो पहले इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (32 गेंद, 87 रन) के नाम पर था। युवराज और क्रिस दोनों इस टूर्नामेंट में मराठा अरेबियन्स की टीम में शामिल हैं।
युवराज ने कहा, 'क्रिस आज जबरदस्त रहे, उन्होंने अविश्वसनीय शॉट लगाए। वे उनमें से हैं जिन्हें मैंने आईपीएल में खेलते देखा है। उन्होंने कई बार केकेआर को बेहतरीन शुरुआत दी। वास्तव में मुझे ये बात समझ नहीं आ रही कि उन्हें रिटेन क्यों नहीं किया गया। मुझे लगता है ये एक बुरा फैसला है। मैं शाहरुख को इस बारे में एक मैसेज जरूर करूंगा। क्रिस आज जबरदस्त रहे।' आईपीएल 2019 में क्रिस लिन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 13 मैचों में 31.15 की औसत से 405 रन बनाए थे। इसके बाद भी उन्हें रिटेन नहीं करने से युवराज हैरान हैं।
अगले कुछ साल लीग क्रिकेट का मजा लूंगा
भविष्य की योजनाओं को लेकर युवराज ने बताया कि वे लीग क्रिकेट खेलकर खुश हैं। उन्होंने कहा, 'अगले दो-तीन सालों में बहुत सी लीग शुरू होने वाली हैं। मैं उनमें से कुछ में खेलने के लिए उत्सुक हूं। ये मेरे लिए अच्छा है कि मैं पूरे साल खेलने की बजाय दो या तीन महीने ही खेलता हूं। मैं अगले कुछ और सालों तक इसका मजा लूंगा और फिर इसके साथ-साथ अभ्यास करते हुए शायद कोचिंग देने लग जाऊं।'
मानसिक रूप से युवा हूं, लेकिन शरीर कुछ और कहता है
आगे उन्होंने कहा, 'आज मुझे पीठ में ऐंठन थी, इसलिए मैं वास्तव में अपने शरीर से बहुत ज्यादा नहीं लड़ सकता। मुझे लगता है कि मानसिक रूप से मैं अब भी युवा हूं, लेकिन शरीर कहता है, जरा आराम से, इसलिए उम्मीद है कि मैं अगले गेम तक फिट हो जाउंगा।'