क्रिकेट / विराट बतौर कप्तान 5 हजार टेस्ट रन पूरे करने से सिर्फ 32 रन दूर, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे


खेल डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शुक्रवार 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान 32 रन बनाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड हो जाएगा। 32वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान उनके 5 हजार रन पूरे हो जाएंगे और वे ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे क्रिकेटर बनेंगे। उनसे पहले ये कारनामा ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर, रिकी पॉन्टिंग क्लाइव लॉयड और स्टीव फ्लेमिंग कर चुके हैं। हालांकि विराट की औसत इन सबसे कहीं ज्यादा है।


टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्तमान रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम पर है। जिन्होंने 109 मैचों में कप्तानी करते हुए 8659 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 47.83 रहा। उधर स्मिथ के मुकाबले विराट कहीं ज्यादा औसत से रन बना रहे हैं। विराट अबतक 52 टेस्ट मैचों (कप्तान) में 62.88 की औसत से 4968 रन बना चुके हैं। विराट से पहले एमएस धोनी (60 मैच, 3454 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान थे।


इंदौर टेस्ट में शून्य पर आउट हुए थे विराट


भारतीय कप्तान के सामने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में भी ये रिकॉर्ड अपने नाम पर करने का मौका था। लेकिन उस मैच में भारतीय टीम ने सिर्फ एक पारी ही खेली थी और उसमें भी विराट बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ये मैच भारत ने पारी और 130 रन के अंतर से जीत लिया था।


विराट का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर


विराट ने अपने करियर में अबतक 83 टेस्ट मैचों में 7066 रन, 239 वनडे मैचों में 11520 रन और 72 टी20I मैचों में 2450 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वे 69 शतक (26 टेस्ट, 43 वनडे) और 98 अर्द्ध शतक (22 टेस्ट, 54 वनडे और 22 टी20I) भी लगा चुके हैं।


सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान


विराट से पहले एमएस धोनी (60 मैचों में 3454 रन) ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाए थे। विराट ने उनका रिकॉर्ड जनवरी 2018 में तोड़ा था। इस मामले में तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर (47 मैचों में 3449 रन), चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (47 मैचों में 2856 रन) और पांचवें नंबर पर सौरव गांगुली (49 मैचों में 2561 रन) हैं।  


टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज




































































खिलाड़ीमैचपारीरनऔसत10050
ग्रीम स्मिथ (द.अफ्रीका)109193865947.832536
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)93154662350.941536
रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)77140654251.511935
क्लाइव लॉयड (वेस्ट इंडीज)74111523351.301427
स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)80135515640.59831
विराट कोहली (भारत)5285496862.881912